Monday, October 7, 2019

हृदय रोग

महामारी का रूप ले रहा हृदय रोग

महामारी का रूप ले रहा हृदय रोग लक्षण: सीने में दर्द होना। यह दर्द निम् स्थानों में हो सकता है। सीने के बीचों-बीच सीने के बाईं तरफ या कभी कभी दाईं तरफ गर्दन में बाएं जबड़े में पीठ के बीचों-बीच कई बार दर्द उपरोक्त किसी भी स्थान से शुरू होकर उपरोक्त किसी भी स्थान की तरफ फैलता है और यह फैलता हुआ दर्द निश्चित रूप से हृदय रोग का कारण ही होता है। जब तक कि चिकित्सक जांच करके हृदय रोग की संभावना से इंकार न कर दें। यह दर्द निम्न प्रकार का हो सकता है- तेज दर्द जो कि कोई एक जगह न हो रहा हो। भारीपन जलन महसूस होना जकड़न वजन रख दिया हो किसी ने जैसे निचौउ दिया हो। सांस फूलना घुटन सी महसूस होना यह दर्द कई बार पसीने, घबराहट, बैचेनी, धड़कन आदि के साथ होता है। जैसे कि पहले बताया गया है कि एंजाइना में यह दर्द 5-10 मिनट तक हो सकता है। देर तक रहता है। इसकी तीव्रता भी अधिक होती है। कई लोगों को बहुत ठंडा पसीना आता है। कुछ को साथ में उल्टी जैसा या उल्टियां भी होती हैं। कुछ को साथ में चक्कर आता है। क्या करें- यदि आपको इस बात का थोड़ा सा भी अंदेशा हो कि यह तकलीफ कुछ अजीब सी है, पहले कभी नहीं हुई या शायद हार्ट अटैक भी हो सकती है तो आपको तुरंत ही हृदय रोग विशेषज्ञ की सलाह लेनी चाहिए। तुरंत उपचार के लिए- एक डिसिप्रिन की गोली को चबाकर लिया जा सकता है और तुरंत ही हास्पिटल (जो कि हृदय रोग का उपचार करता है) पहुंचाना चाहिए। अध्ययनों ने इस बात की पुष्टि की है यदि हार्ट अटैक के मरीज को तकलीफ शुरू होने के दो घंटे की भीतर ही उचित उपचार मिल जाए तो 25-30 प्रतिशत लोगों का हार्ट अटैक पूर्ण रूप से टल सकता है। बस आवश्यकता इस बात की है हम इस बीमारी के लक्षण को तुरंत पहचानें और अतिशीघ्र हृदय रोग विशेषज्ञ के पास पहुंचे। करीब 30-50 : लोगों को हार्ट अटैक के 24-48 घंटे पहले से कुछ तकलीफ महसूस होना शुरू हो जाती है पर वो इसे पहचान नहीं पाते और इस गंभीर रोग का शिकार हो जाते हैं। यदि हम इस लक्षणों को पहले ही पचानन लें तो त्वरित उपचार से हार्ट अटैक से बच सकते हैं।

No comments:

Post a Comment