Monday, October 7, 2019

रक्त कैंसर

रक्त कैंसर

रक्त कैंसर अधिस्वेद रक्तता (ल्यूकेमिया) रक्त या अस्थि मज्जा (बोन मैरो) का कैंसर है। इसमें रक्त कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती है विशेषकर सफेद रक्त कोशिकाएं। लक्षण - अत्यधिक खून बहना। अरक्तता (एनीमिआ)। बुखार, जड़ाई, रात्रि स्वेद (नाइट स्वेट) और फ्लू जैसे अन्य लक्षण कमजोरी और थकान। भूख न लगना और/वजन कम होना। मसूड़ों में सूजन होना या उनसे खून निकलना। तंत्रकीय लक्षण (सिर दर्द)। बढ़ा हुआ जिगर और प्लीहा(स्प्लीन)। आसानी से खरोंच लगना और अक्सर संक्रमण होना। जोड़ों में दर्द। सूजा हुआ गलतुंडिका (टांसिल)। स्तन कैंसर - महिलाओं में स्तन कैंसर आम बात है। महिलाओं में कैंसर से मृत्यु इसका दूसरा कारण है। किसी महिला के जीवनकाल में स्तन कैंसर का अधिकतम औसत 9 में 1 होता है। लक्षण - स्तन में पिंड स्तनाग्र (निप्पल) से स्राव अंदर को धंसी स्तनाग्र लाल / सूजा स्तनाग्र स्तनों का बढ़ना स्तनों का सिकुंड़ना स्तनों का सख्त होना हड्डी में दर्द पीठ में दर्द जोखिम कारण - स्तन कैंसर का पारिवारिक इतिहास। महिला की आयु बढ़ने के साथ साथ खतरा भी बढ़ता है। गर्भाशय कैंसर की कोई पूर्व घटना। पूर्व स्तन कैंसर, विशेष परिवर्तन तथा पहले की स्तन की बीमारी। आनुवांशिक खराबियां या परिवर्तन (बहुत कम अवसर)। 12 वर्ष से कम आयु में मासिक धर्म आरंभ होना। 50 वर्ष की आयु के बाद रजोनवृत्ति। संतानहीन। शराब, अति वसायुक्त भोजन, अधिक रेशेदार भोजन, धूम्रपान, मोटापा और पूर्व में गर्भाशय या कोलोन कैंसर। उपचार­ - स्तन कैंसर का उपचार तीन बातों पर निर्भर करता है :- यदि महिला रजोनोवृत हो चुकी हो। स्तन कैंसर कितना फैल चुका है। स्तन कैंसर की कोशिकाओं का प्रकार।

No comments:

Post a Comment