Monday, October 7, 2019

दाद लक्षणों को पहचानें

दाद लक्षणों को पहचानें

दाद लक्षणों को पहचानें दाद यानी की रिंगवार्म एक चर्म रोग है. यह फंगल इन्फेक्शन की वजह से होता है. दाद व्यक्ति की हथेलियों, एडियों, खोपडी, दाढी तथा शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है. दाद शरीर के जिस भाग पर होता है उस भाग पर खुजली मचती है और जब व्यक्ति इसे खुजलाने लगता है तो यह और भी फैलने लगता है. गीलेपन, नमी और भीड-भाड वाली जगह पर यह ज्यादा फैलता है. साथ ही यह संक्रमित इंसान से उसके सामानों को प्रयोग करने से फैलता है. अगर आपने उसकी कंघी, तौलिया या बेड प्रयोग कर लिया तो यह आप तक आराम से पहुंच जायेगा. इस समस्या को पूरी तरह से ठीक होने में कई हफ्ते लग सकते हैं. लक्षणों को पहचानें - जब शरीर पर लाल रंग के धब्बे, खुजलाहट या फिर सूजन दिखे, तो उसको जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए. क्योंकि यह रिंगवार्म के संकेत हो सकते हैं. कई बार यह दाग गोल आकार का होता है जिससे आसानी से समझ में आ जाता है. अकसर दाद छोटे बच्चों को होता है इसलिये अगर उसके शरीर पर कोई लाल रंग का दाग-धब्बा दिख रहा हो तो तुरंत डॉक्टर के पास उसे ले जायें. जॉक खुजली एक तरह का दाद होता है जो कि त्वचा की परतों में होता है. अगर यह रोग हाथ पर होता है तो हाथ पूरी तरह से फूल जाता है. त्वचा पर तेज खुजली होती है और उस पर परत बन जाती है. ऐसे करें उपचार - टीवी पर दाद के अनेक प्रचार आते हैं, लेकिन कभी भी ऐसे ही कोई क्रीम या दवा नहीं खरीदनी चाहिए. इसके लिए हमेशा कैमिस्ट या डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. दाद रोग से पीडित रोगी को इस रोग का उपचार करने के लिए सबसे पहले दाद वाले भाग पर थोडी देर गर्म तथा थोडी देर ठंडी सिंकाई करके, उस पर गीली मिट्टी का लेप करना चाहिए. इससे दाद जल्दी ही ठीक हो जाता है. रोगी व्यक्ति को नींबू का रस पानी में मिलाकर प्रतिदिन कम से कम ५ बार पीना चाहिए और सादा भोजन करना चाहिए. संक्रमित त्वचा को हमेशा साफ रखें और ऐसी कोई भी चीज ना पहने जिससे त्वचा को परेशानी हो. अपनी बेडशीट, कपडे तथा रोज प्रयोग किये जाने वाले सामानों को साफ रखें. घर में अगर पालतू जानवर हैं, तो उनसे दूर रहें. क्योंकि यह अपने शरीर पर फंगस ले कर घूमते रहते हैं. बालों में शैंपू करें और हमेशा चप्पल पहनें. किसी का भी तौलिया, कंघी या फिर कपडे प्रयोग न करें. इससे संक्रमण आसानी से फैलता है.

No comments:

Post a Comment